Sweets! Deserts Recipes

खजूर एप्रिकॉट मिठाई | khajoor Apricot Sweet। Khajur Burfi | Sugar Free Dates and Dry Fruit Roll | Khajur and Nuts Burfi

आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी मिठाई जिसमें ना तो चीनी का यूज होगा ना ही गुड़ का और जो खाने में इतनी टेस्टी और देखने में इतनी अट्रैक्टिव होगी कि आप नॉर्मल मिठाई खाना भूल जाएंगे और साथ ही ये हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है तो फिर चलिए इस टेस्टी मिठाई को बनाना शुरू करते हैं।

खजूर एप्रीकॉट मिठाई बनाने की सामग्री : (Ingredients For Khajoor Apricot)

  • खजूर - 14-15
  • एप्रीकॉट साबुत - 8-9
  • गोंद - 50 ग्राम
  • अखरोट - 50 ग्राम
  • बादाम - 50 ग्राम
  • काजू - 50 ग्राम
  • किशमिस - 50 ग्राम
  • पिस्ता - 8-9
  • क्रैनबेरी - 50 ग्राम
  • एप्रीकॉट कटे हुए - 50 ग्राम
  • मखाने - 10-12
  • पंपकिन सीड्स - 10-12
  • देसी घी - 2 बड़ी चम्मच से ज्यादा
  • इलाइची पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • सजावट के लिए - Fry ड्राई फ्रूट्स

खजूर एप्रीकॉट मिठाई बनाने की विधि : (Preparation for Khajoor Apricot Sweet):

  1. - सबसे पहले हम एक पैन में शुद्ध देसी घी लेंगे, घी हमे थोड़ा ज्यादा ही लेना है।
  2. - जब घी गर्म हो जाए तब हम इसमें गोंद को मीडियम फ्लेम पर फ्राई करेगें, जब गोंद फ्राई हो जाए तब हम इसे निकाल लेंगे और ठंडा करके मिक्सी की सहायता से बारीक पीस लेंगे।
  3. - अब हम पैन में दो छोटी चम्मच शुद्ध देसी घी लेंगे और उसको गर्म कर लेंगे जब घी हमारा गरम हो जाए तब हम इसमें अखरोट, पिस्ता, बादाम, काजू, क्रैनबेरी, पंपकिन सीड, एप्रीकॉट और किशमिश को डालकर धीमी आंच पर भून लेंगे।
  4. - जब ड्राई फ्रूट्स हल्के भुन जाए तब हम इसमें थोड़े मखाने डालेंगे और इनको भी भून लेंगे।
  5. - अब हम एक पैन में 1 टेबल स्पून देसी घी लेंगे और इसे गर्म करेंगे और घी जब हमारा थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे 14 से 15 खजूर, हम इनको फोड़कर बीच की गुठली को निकाल देंगे और साथ में हम डालेंगे 8 से 9 एप्रिकॉट को और इनको हम धीमी आंच पर भून लेंगे।
  6. - एप्रीकॉट हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं यह हमारी पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं, हम इनको लगातार चलाते हुए 4 से 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर भून लेंगे।
  7. - 4 से 5 मिनट के बाद हम गैस को बंद कर लेंगे और इनको ठंडा कर लेंगे।
  8. - जब यह ठंडा हो जाए तब हम इनको मिक्सी की सहायता से पीस लेंगे और इनको एक पैन में शिफ्ट कर लेंगे, गैस की फ्लेम को हम मीडियम रखेंगे और हमने जो मेवे रोस्ट करके रखे हुए हैं उनको इसमें डालेंगे और सभी को हम इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  9. - हमें सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करना है ताकि सारी चीज आपस में अच्छे से मिल जाए और इनको मीडियम फ्लेम पर लगातार चलाते हुए 7 से 8 मिनट तक पकाएंगे।
  10. - 7 से 8 मिनट के बाद हम गैस को बंद कर लेंगे और उसको थोड़ा सा ठंडा कर लेंगे, ध्यान रखिएगा हम इसको पूरी तरीके से ठंडा नहीं करेंगे।
  11. - जब ये थोड़ा सा ठंडा हो जाए तब हम एक छोटी साइज की कटोरी लेंगे और उसको एल्युमिनियम फाइल से कवर कर लेंगे।
  12. - अब हम इस पर देसी घी लगा लेंगे और जो मिक्सचर हमने तैयार किया है उसको इस पर रखेंगे और उसकी उंगलियों की सहायता से दबाते हुए कटोरी का शेप देंगे
  13. - इसको हमें दबाते हुए अच्छे से चिकना कर लेना है और जब यह कटोरी का शेप ले ले तब हम इसको कटोरी से निकाल लेंगे और इसकी एल्युमिनियम फाइल को हम अलग कर देंगे।
  14. - इसको हम आराम से हटाएंगे, तो आप देख सकते हैं कि कटोरी कितने आसानी से निकल कर आ गई है।
  15. - अब हम एक प्लेट में पंपकिन सीड्स लेंगे जिनको मैंने मिक्सी की सहायता से बारीक पीस लिया है और इस तरीके से कटोरी के किनारों पर इनको लगाएंगे।
  16. - तो यह देखिए मैंने इनको कटोरी के किनारों पर अच्छे से लगा लिया है अब हम इसके बीच में कुछ फ्राई किए हुए ड्राई फ्रूट्स को रखेंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी ड्राई फ्रूट्स इसमें रख सकते हैं
  17. - तो यह देखिए लग रही है ना एकदम यूनिक मिठाई आप इसको किसी भी फेस्टिवल या किसी भी टाइम बना कर खा सकते हैं।
  18. - तो अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक करें शेयर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें
  19. - धन्यवाद!!


Lockdown Recipe।जब मीठा खाने का हो मन तो बनाएं बहुत ही टेस्टी peanut sweet।

आज हम बनाएंगे मूंगफली की मिठाई जो खाने में इतनी टेस्टी और देखने में इतनी अट्रैक्टिव है कि आप नॉर्मल मिठाई खाना भूल जाएंगे और साथ ही ये हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, तो फिर चलिए इस टेस्टी मिठाई को बनाना शुरू करते हैं।

मूंगफली की मिठाई बनाने की सामग्री : (Ingredients For Peanuts Sweet)

  • मैदा - 200 ग्राम
  • चीनी - 50 ग्राम
  • मूंगफली के दाने - 150 ग्राम
  • काजू - 25 ग्राम
  • बादाम - 25 ग्राम
  • देसी घी - 50 ग्राम
  • पिस्ता - 4-5
  • इलाइची पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • केशर - चासनी के लिए
  • रिफाइंड - फ्राई करने के लिए
  • पानी - जरूरत के अनुसार
  • चीनी - 500 ग्राम चासनी के लिए

मूंगफली की मिठाई बनाने की विधि : (Peanuts Sweet)

  1. - इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में 200 ग्राम मैदा लेंगे।
  2. - अब इसमें 50 ग्राम देसी घी डालकर इसको अच्छे से मिला लेंगे।
  3. - यह देखिए मैदा हमारी बंधने लगी है, अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका एक सख्त आटा लगाकर तैयार कर लेंगे और इसको मसल मसल कर चिकना कर लेंगे।
  4. - आटा हमारा तैयार है अब इसको 1/2 घंटे के लिए ढककर रख देंगे।
  5. - अब मिठाई के लिए हम चासनी तैयार करेंगे इसके लिए एक पैन में आधा किलो चीनी लेंगे और इसमें एक गिलास पानी डालेंगे। • अब हम इसको उबाल लेंगे, हम इसको मीडियम आंच पर पकाएंगे, चीनी को हम लगातार चलाते रहेंगे नहीं तो ये तली में लग जाएगी।
  6. - ध्यान रखिएगा इसको हम बहुत ज्यादा नहीं पकाएंगे नहीं तो ये चीनी की तरह जमने लगेगी।
  7. - अब हम चासनी को चेक करेंगे इसके लिए हम स्पून की लास्ट ड्रॉप को देखेंगे, यह देखिए इसमें तार बनने लगा है।
  8. - चासनी हमारी एकदम परफेक्ट है, तो मिठाई के लिए चासनी तैयार है अब हम गैस को बंद कर देगें।
  9. - अब हम एक पैन में मूंगफली के दाने लेंगे और इनको धीमी आंच पर भूनेंगे, इसको लगातार चलाते रहना है।
  10. - यह देखिए इनके छिलके हटने लगे हैं तो मूंगफली हमारी रोस्ट हो गई है हमें इनको बहुत ज्यादा रोस्ट नहीं करना है बस इनके छिलके ही हटाना है,अब हम गैस को बंद कर देंगे
  11. - अब हम एक मिक्सी जार लेंगे और इसमें मूंगफली के दोनों को डालेंगे, ध्यान रखिएगा मूंगफली के दानों को हमें छिलके हटाकर ही पीसना है।
  12. - यह देखिए हमने मूंगफली के दानों का बारीक मिक्सचर तैयार कर लिया है।
  13. - अब हम एक पैन में 1/2 कप चीनी लेंगे और साथ ही इसमें 1/2 कप पानी डालेंगे।
  14. - अब हम इसको पकायेंगे और इसको लगातार चलाते रहेंगे, गैस की फ्लेम को मीडियम रखेंगे।
  15. - अब हम इसको चेक करेंगे, यह देखिए यह शहद की तरह चिपक रही है तो चाशनी हमारी एकदम सही पकी है।
  16. - अब हम इसमें पिसी हुई मूंगफली का मिक्सचर डालेंगे और इसको इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  17. - अब हम इसमें बारीक कटे हुए मेवे डालेंगे, मेवे में हमने काजू बादाम पिस्ता डाला है और इनको भी इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  18. - तो मूंगफली का मिक्सचर हमारा तैयार है, अब हम स्टफिंग को हल्का ठंडा कर लेंगे ध्यान रखिएगा स्टफिंग को हमें पूरी तरीके से ठंडा नहीं करना है।
  19. - अब हम हाथों पर थोड़ा सा घी लगाकर इनको चिकना कर लेंगे।
  20. - अब हम थोड़ी सी स्टफिंग लेंगे और इनको इस तरीके से गोल कर लेंगे, इसी प्रक्रिया से हम स्टफिंग की सारी बॉल्स बनाकर तैयार कर लेंगे।
  21. - अब हम आटे की इतनी बड़ी लोई लेंगे और इसको बेल लेंगे, इसको हम चारों तरफ से बराबर बेलेंगे।
  22. - यह देखिए मैंने इसको इतना बड़ा बेल लिया है, अब इसके बीच में स्टफिंग की बाल रखेंगे और इसके किनारों को इस तरीके से कट कर लेंगे।
  23. - अगर आपको डिजाइन बनाने में दिक्कत हो तो कृपया यूट्यूब वीडियो देखें।
  24. - ध्यान रखिएगा हम इनको एक साइज में कट करेंगे, अब हम इसकी एक स्ट्रिप को उठाएंगे और इसके ऊपर इस तरीके से चिपका देंगे और इसकी एक साइड में मैदे का घोल लगाकर दूसरी स्ट्रिप्स को उसके ऊपर इस तरीके से चिपका देंगे।
  25. - ध्यान रखिएगा मैदे का घोल हम नीचे तक लगाएंगे और इस प्रक्रिया से सारी स्ट्रिप्स को इस तरीके से जोड़ेंगे।
  26. - बस हमें इस बात का ध्यान रखना है कि एक स्ट्रिप्स को हमें दूसरी स्ट्रिप के ऊपर से ही लेकर जाना है।
  27. - इसी तरीके से हम सारे स्ट्रिप्स को जोड़ लेंगे।
  28. - अब हम एक लौंग लेंगे इसको बीच वाले हिस्से पर इस तरीके से फिक्स कर लेंगे।
  29. - ये लीजिए मूंगफली की डिजाइनर मिठाई फ्राई होने के लिए तैयार है।
  30. - तो अब हम इसको फ्राई करेंगे इसके लिए कढ़ाई में तेल लेंगे और तेल को गर्म करेंगे, ध्यान रखिएगा तेल को हमें बहुत तेज गर्म नहीं करना है।
  31. - अगर तेल बहुत तेज गर्म हो जाएगा तो यह ऊपर से जल जाएगी
  32. - तो तेल हमारा गर्म हो गया अब हम इसमें मिठाई को फ्राई करेंगे और गैस की आंच को धीमा कर लेंगे और धीमी आंच पर इनको सिकने देंगे।
  33. - धीमी आंच पर सिकने से इनकी सारी परतें अच्छे से सिक जाएगी इनको सिकनें में थोड़ा टाइम लगता है।
  34. - आप अगर इसमें मूंगफली की स्टफिंग नहीं भरना चाहते हैं तो आप इसमें मावा की स्टफिंग भी भर सकते हैं।
  35. - मूंगफली की मिठाई हमारी सिक कर तैयार है अब हम इसको एक प्लेट में निकाल लेंगे।
  36. - अब इसमें 1/2 छोटी चम्मच पिसी हुई इलायची और पानी में घुला हुआ केसर डालकर इसको अच्छे से मिला लेंगे।
  37. - अब हम इसमें मूंगफली की मिठाई को डालेंगे ध्यान रखिएगा चासनी को थोड़ा गर्म ही होना चाहिए।
  38. - इनको हम 1 घंटे के लिए इसमें डूबा रहने देंगे अब हम इनको प्लेट से कवर कर देंगे।
  39. - आप इस मिठाई को 10 से 12 घंटे के बाद खाएंगे तो इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आयेगा।
  40. - आपको मेरी ये रेसिपी कैसी लगी कमेंट में जरुर बताएं साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर करें 🙏🙏
  41. - धन्यवाद!!


सूजी और नारियल मलाई लड्डू (Coconut Malai Laddoo):

आज हम बनाने जा रहे हैं नारियल के एकदम स्पेशल और बहुत ही टेस्टी लड्डू, आपने नारियल के लड्डू तो बहुत खाए होंगे लेकिन एक बार इस तरीके से नारियल लड्डू बनाकर जरूर देखें यह खाने में बहुत ही टेस्टी हैं और सिर्फ एक हरे नारियल से हम 1 किलो लड्डू बनाकर तैयार करेंगे और जो भी इस लड्डू को खाएगा वह आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेगा,तो फिर चलिए इसको बनाना शुरू करते हैं।

नारियल मलाई लड्डू बनाने की सामग्री : (Ingredients For Coconut Malai Laddoo)

  • हरा नारियल - 1 बड़ा साइज
  • सूजी - 1 कटोरी (100 ग्राम)
  • दूध - 1/2 कटोरी
  • देसी घी - 2 बड़ी चम्मच
  • काजू - 10 से 12
  • बादाम - 10 से 12
  • पिस्ता - 8 से 9
  • चीनी - 100 ग्राम
  • इलाइची पाउडर- 1 छोटी चम्मच

नारियल मलाई लड्डू बनाने की विधि : (Preparation for Coconut Malai Laddoo)

  1. - इसके लिए हम सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे एक कटोरी सूजी, तो हमने यहां पर बारीक वाली सूजी ली है, अगर आपके पास मोटी वाली सूजी है तो आप उसको मिक्सी जार से ग्राइंड कर लें ।
  2. - अब हम सूजी का आटा लगाकर तैयार करेंगे तो सूजी में हम थोड़ा सा दूध डाल लेंगे और इसका आटा लगाएंगे, तो दूध हमें यहां पर रूम टेंपरेचर पर लेना है यानि ये गर्म नहीं होना चाहिए।
  3. - सूजी का आटा हम सॉफ्ट लगाएंगे ध्यान रखिएगा हमें इसको टाइट नहीं लगाना है।
  4. - तो आटा हमारा तैयार है और आप देख सकते हैं कि हमने इसको थोड़ा सा सॉफ्ट ही लगाया है, सॉफ्ट आटा हमें इसलिए लगाना है क्योंकि सूजी बाद में थोड़ी सी फूलती भी है।
  5. - सूजी के आटे को हम 10 मिनट के लिए रख देंगे जिससे सूजी भी अच्छे से फूल जाए।
  6. - 10 मिनट के बाद हम एक कढाई लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे 2 टेबल शुद्ध देसी घी और घी को थोड़ा गर्म कर लेंगे।
  7. - जब घी थोड़ा गर्म हो जाए तब हम सूजी का थोड़ा सा आटा लेंगे और इनको इस तरीके से गोल शेप करते हुए पूड़ी का आकार देंगे और इसमें फ्राई कर लेंगे।
  8. - तो इनको हमें ना बहुत ज्यादा पतला और ना बहुत ज्यादा मोटा रखना है, इस तरीके से हम सूजी के आटे की छोटी-छोटी पूड़ी बनाकर इसमें फ्राई कर लेंगे।
  9. - गैस की फ्लेम को हम लो मीडियम रखेंगे, इनको हमें थोड़ा सा क्रिस्पी होने तक फ्राई करना है।
  10. - तो आप देख सकते हैं कि इनका कलर चेंज हो गया है और यह देखने में क्रिस्पी लगने लगी हैं, तो इनको हम घी से निकाल लेंगे और इसी तरह से हम दूसरा बैच फ्राई कर लेंगे।
  11. - तो ध्यान रखिएगा इनको थोड़ा सा क्रिस्पी ही फ्राई करना है और जब सारी सूजी की पूड़ी फ्राई हो जाए तब उनको पूरी तरीके से ठंडा कर लेंगे।
  12. - इधर जो कढ़ाई में घी बच गया है इसी में हम ड्राई फ्रूट्स को फ्राई कर लेंगे तो ड्राई फ्रूट्स में हमने थोड़े से काजू बादाम और पिस्ता ले लिए हैं और इनको हमने छोटे-छोटे पीस में कट कर लिया है, आप अपने पसंद के अनुसार इसमें कोई भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।
  13. - तो इस हरे नारियल के आप लड्डू बनाकर जरूर देखें ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं।
  14. - तो आप देख सकते हैं कि ड्राई फ्रूट्स का कलर चेंज हो गया है तो अब इस स्टेज पर हम इसमें ऐड करेंगे एक हरा नारियल जिसको हमने कद्दूकस कर लिया है, तो इसको भी हम कढ़ाई में डाल लेंगे और नारियल को भी हम बढ़िया से मिला लेंगे।
  15. - अब हमें गैस की फ्लेम को लो मीडियम रखना है तो इनको हमें बार-बार चलते रहना है ताकि यह तली में जले ना और इस नारियल को हमें तब तक फ्राई करना जब तक कि इसका एक्स्ट्रा पानी सूख न जाए।
  16. - इनको फ्राई करने में लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे।
  17. - तो आप देख सकते हैं कि इनका कलर चेंज हो गया है तो ध्यान रखिएगा हमें इसको जल्दी-जल्दी चलाते भी रहना है ताकि यह तली में जले ना, अगर हम इसे तेज आंच पर भूनेंगे तो यह जल जायेंगे इसलिए हमें इनको लो मीडियम फ्लेम पर ही लगातार चलाते हुए भूनना है।
  18. - अब इस स्टेज पर हम गैस को बंद कर देंगे और इनको हम ठंडा कर लेंगे।
  19. - इधर सूजी की पूड़ी भी पूरी तरह से ठंडी हो गई हैं, तो अब हम एक मिक्सर जार लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे अपनी सूजी वाली पूड़ी 🙏🙏
  20. - तो सारी पूड़ियो को हमने तोड़कर जार में डाल दिया है अब हम इनको बारीक पीस लेंगे।
  21. - तो सूजी की पूड़ियों को हमने बारीक पीस लिया है अब हम इसको नारियल में ऐड कर लेंगे।
  22. - तो अब हम सूजी और नारियल को बढ़िया से मिक्स कर लेंगे, इनको हमें अच्छे से मिक्स करना है।
  23. - हमने यहां पर 100 ग्राम चीनी ले ली है जिसको हमने मिक्सी की सहायता से महीन पीस लिया है और उसको भी हम मिक्सचर में ऐड कर देंगे, तो चीनी आप अपने पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा डाल सकते हैं।
  24. - अब हम इसमें 1 छोटी चम्मच कुटी हुई इलायची डालेंगे और एक बार फिर से हम सारी चीजों को बढ़िया से मिला लेंगे।
  25. - तो अब हम थोड़ा सा मिक्सचर लेंगे और इसको इस तरीके से दबाते हुए इनको लड्डू का आकार देंगे, इन लड्डू का टेस्ट बहुत ही अच्छा आता है आप इनको एक बार जरूर ट्राई करें।
  26. - तो इस तरीके से हमारा पहला लड्डू तैयार है, तो लग रहा है ना लड्डू हमारा कितना बढ़िया जिसको देखते ही खाने का मन हो जाए।
  27. - हम सारे लड्डू इसी तरीके से बनाकर तैयार कर लेंगे, आपको नारियल के लड्डू की रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर बताएं साथ ही अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगे तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें
  28. - धन्यवाद!!🙏🙏


गणपति बप्पा के प्रसाद के लिए 5 तरह के भोग | Modak | Chana | panchamrit |makhana kheer | panchakjjaya

गणेश जी को अर्पित करने वाले पांच प्रिय भोग जिन्हें आज हम बनाकर तैयार करेंगे, तो इस गणेश चतुर्दशी आप 5 दिन अलग-अलग गणेश जी को भोग लगाए और यह पांच भोग गणेश जी को बहुत ज्यादा पसंद भी हैं और यह बहुत ही आसानी से बनकर तैयार हो जाते हैं, तो अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें तो फिर चलिए इसको बनाना शुरू करते हैं।

गणेश चतुर्थी प्रसाद थाली बनाने की सामग्री : (Ingredients For Ganesh Chaturthi Prasad Thali)

  • 👉 पंचक्जया प्रसाद सामग्री ( Ingredients For Panchakjjya Prasad)
  • पोहा - 1 कप
  • मखाने - 8-10
  • पिस्ता - 10 ग्राम
  • काजू - 25 ग्राम
  • बादाम - 25 ग्राम
  • देसी घी - 1 छोटी चम्मच
  • कद्दूकस नारियल - 2 बड़ी चम्मच
  • पिस्ता - 4-5
  • किशमिश - 25 ग्राम
  • गुड़ - 70 ग्राम
  • पानी - 1/2 कप
  • 👉 मोदक (Ingredients For Modak)
  • देसी घी - 4 बड़ी चम्मच
  • पिस्ता - 10 ग्राम
  • काजू - 25 ग्राम
  • बादाम - 25 ग्राम
  • पंपकिन सीड्स - 20 ग्राम
  • मखाने - 8-10
  • बेसन - 1 कप
  • चीनी - 1/2 कप
  • दूध - 1 कप
  • केसर - 8-10 धागे
  • नारियल का बुरादा - 1/2 कप
  • इलाइची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
  • 👉 चना नारियल प्रसाद ( Ingredients For Dry Chana Prasad)
  • काले चने - 1 कप
  • नमक - स्वादानुसार
  • अदरक - 1 इंच
  • हरी मिर्च - 3-4
  • देसी घी - 2 छोटी चम्मच
  • करी पत्ता - 15-20
  • हरा नारियल - 50 ग्राम
  • छोटी राई - 1 छोटी चम्मच
  • पानी - चने को उबालने के लिए
  • 👉 मखाने की खीर (Ingredients For Kheer)
  • दूध - 1 लीटर फुल क्रीम
  • देसी घी - 2 छोटी चम्मच
  • चीनी - 5-6 छोटी चम्मच
  • मखाने - 50 ग्राम
  • किशमिश – 25 ग्राम
  • पिस्ता - 4-5
  • काजू - 20 ग्राम
  • बादाम - 20 ग्राम
  • केसर - 8-10 धागे
  • इलाइची पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • 👉 पंचामृत (Ingredients For Panchamrit)
  • दही - 1 कप
  • दूध - 1 लीटर
  • शहद - 1/2 छोटी चम्मच
  • गंगाजल - 8-10 बूंदे
  • देसी घी - 1 छोटी चम्मच
  • गाय का दूध - 1/4 कप
  • तुलसी की पत्तियां - 10-15
  • चीनी - 1 कप
  • मखाने - 25 ग्राम
  • किशमिश - 25 ग्राम
  • पिस्ता - 4-5
  • काजू - 20 ग्राम
  • बादाम - 20 ग्राम
  • पानी - 1/2 कप

गणेश चतुर्थी प्रसाद थाली बनाने की विधि: (Prepration For Ganesh Chaturthi Prasad Thali)

  1. - सबसे पहले हम गणेश जी का प्रिय भोग पंचकजया बनाकर तैयार करेंगे तो इसके लिए हम सबसे पहले पैन में एक छोटी चम्मच शुद्ध देशी घी ले लेंगे, जब घी हमारा थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें थोड़े से ड्राई फ्रूट्स मिला लेंगे।
  2. - यहां पर हमने ड्राई फ्रूट्स में 4 से 5 पिस्ता, 4 से 5 बदाम और 4 से 5 काजू लिए हैं जिनको हमने छोटे-छोटे पीस में कट कर लिया है साथ ही हमने यहां पर 10 से 15 किशमिश भी ले ली हैं।
  3. - ड्राई फ्रूट्स को धीमी आंच पर अच्छे से भून लेंगे साथ ही हम इसमें थोड़े से मखाने भी मिला लेंगे।
  4. - अब हम यहां पर लगभग 2 बड़ी चम्मच कद्दूकस किया हुआ नारियल मिला लेंगे और सभी चीजों को धीमी आंच पर अच्छे से भून लेंगे।
  5. - मेवा हमारी बढ़िया से भुन गई है तो अब हम इसको एक प्लेट में निकाल लेंगे।
  6. - अब हम इसी पैन में एक कप पोहा ले लेंगे, मैने यहां पर मीडियम साइज वाला पोहा इस्तेमाल किया है और इसको हम धीमी आंच पर बढ़िया से भून लेंगे, तो पोहा भी हमारा बढ़िया से भुन गया है और आप देख सकते हैं कि इसका कलर चेंज हो गया है तो इसको भी हम एक प्लेट में निकाल लेंगे और इसको हम ठंडा कर लेंगे।
  7. - अब हम इसी पैन में थोड़ा सा गुड़ ले लेंगे यह वजन में लगभग 70 ग्राम है तो गुड़ को पिघलाने के लिए हम यहां पर थोड़ा सा पानी ऐड कर लेंगे तो लगभग आधा कटोरी पानी हम यहां पर ऐड कर रहे हैं, तो जब गुड़ हमारा बढ़िया से मेल्ट हो जाए तब हम गैस की आंच को मीडियम कर लेंगे और मीडियम फ्लेम पर हम इसको 2 से 3 मिनट तक पका लेंगे।
  8. - लगभग 2 से 3 मिनट हो गए हैं अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसको हम थोड़ा सा ठंडा कर लेंगे आप चाहे तो इसको स्ट्रेनर की सहायता से थोड़ा सा छान लें अगर इसमें कुछ गंदगी होगी तो वह निकल जाएगी।
  9. - गुड़ हमारा थोड़ा सा ठंडा हो गया है अब हम इसमें अपना भुना हुआ पोहा डालेंगे और पोहा को हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे आप चाहे तो इसमें एक चौथाई छोटी चम्मच इलायची पाउडर भी ऐड कर सकते हैं।
  10. - अब फ्राई किए हुए ड्राई फ्रूट्स भी हम इसमें ऐड कर लेंगे और इनको भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे तो इस तरीके से हमारा गणेश जी का पहला प्रसाद बनकर तैयार है। आप गणेश जी को क्या-क्या भोग लगाते हैं नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर बताएं।
  11. - अब अपने गणेश जी के लिए दूसरा भोग बनाकर तैयार करेंगे तो इसके लिए हम एक कढ़ाई में 1 बड़ी चम्मच शुद्ध देसी घी ले लेंगे हम यहां पर गाय का घी ले रहे हैं, तो जब घी हमारा थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें ऐड करेंगे थोड़े से ड्राई फ्रूट्स
  12. - हमने यहां पर थोड़े से मखाने, पिस्ता, बादाम और काजू लिए हैं इनको हमने छोटे-छोटे टुकड़ों में कट कर लिया है साथ ही हमने यहां पर थोड़े से पंपकिन सीड्स भी ले लिए हैं, तो इनको हम धीमी आंच पर बढ़िया से भून लेंगे।
  13. - मेवा हमारी बढ़िया से भुन गई हैं अब हम इनको एक प्लेट में निकाल लेंगे और इनको ठंडा कर लेंगे।
  14. - अब हम इसी कढ़ाई में 3 बड़ी चम्मच शुद्ध देशी घी ले लेंगे और इसको गर्म कर लेंगे, जब घी हमारा थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे एक कप बेसन।
  15. - बेसन को हमने स्ट्रेनर की सहायता से छान लिया था तो अब हम बेसन को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए बढ़िया से भून लेंगे
  16. - Tip -1 👉ध्यान रखिएगा इसको हमें लगातार चलाते रहना है नहीं तो बेसन हमारा तली में जल जाएगा।
  17. - बेसन को भूनते हुए लगभग 7 से 8 मिनट हो गए हैं और आप देख सकते हैं कि बेसन का कलर चेंज हो गया है तो अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं आधा कप चीनी।
  18. - चीनी आप अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा डाल सकते हैं, तो अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं एक कप दूध और दूध को डालते ही हम इसको बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  19. - सभी चीजों को हमें अच्छे से चलाते रहना है ताकि इसमें गुठलियां ना पड़े।
  20. - साथ ही हम इसमें थोड़ा सा केसर ऐड कर लेंगे (इस केसर को हमने आधा घंटे पहले थोड़े से गर्म दूध में डाल दिया था) तो इस मिश्रण को हम तब तक पकाएंगे जब तक कि ये घी ना छोड़ दे तो इसको हमें धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए बढ़िया से पकाना है।
  21. - कुछ देर में हम देखेंगे कि बेसन हमारा घी छोड़ने लगा है और यह बढ़िया से पक गया है तो अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं आधा कप नारियल का बुरादा (इसको हम Desiccated Coconut) पाउडर भी बोलते हैं।
  22. - अब जो हमने अपने ड्राई फ्रूट्स फ्राई किए थे वह पूरी तरीके से ठंडे हो गए हैं अब इनको एक मिक्सी जार की सहायता से दरदरा पीस लेंगे और इनको भी बेसन में मिला लेंगे और सारी चीजों को हम बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  23. - साथ ही हम इसमें ऐड करेंगे इलाइची पाउडर और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  24. - अब हम गैस को बंद कर देंगे और इस मिश्रण को हम एक प्लेट में निकाल लेंगे जिससे ये थोड़ा सा ठंडा हो जाए।
  25. - जब मिश्रण हमारा थोड़ा सा ठंडा हो जाए यानि जब हम इसको हाथ से छुए तो हमारे हाथ जले ना तब हम मोदक बनाने वाला मोल्ड ले लेंगे और इस मोल्ड पर हम थोड़ा सा घी लगा लेंगे।
  26. - अब इस मिश्रण को मोल्ड पर इस तरीके से रखते जाएंगे और इसको हम थोड़ा दबाते हुए मोदक का रूप देंगे।
  27. - इस तरीके से हमारा पहला मोदक बनकर तैयार है, सारे मोदक इसी तरीके से बनाकर तैयार कर लेंगे।
  28. - अब हम अपने गणेश जी के लिए तीसरे तरह का भोग बनाकर तैयार करेंगे इसके लिए हमने यहां पर एक कप चना ले लिए हैं और इनको हमने 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दिया था जिससे ये आकार में दोगुना हो गए हैं अब हम इन चनों को कुकर में सिफ्ट कर लेंगे साथ ही हम इसमें पानी ऐड कर लेंगे तो पानी हमें यहां पर इतना रखना है कि चना उसमें बढ़िया से डूब जाए और थोड़ा सा हम नमक ऐड कर देंगे।
  29. - अब हम कुकर के ढक्कन को बंद कर देंगे और इनको मीडियम फ्लेम पर 4 से 5 सीटी आने तक पकाएंगे इसके बाद इन्हें धीमी आंच पर 5 से 6 मिनट तक पकाएंगे।
  30. - तो आप देख सकते हैं कि मेरे चने कितने अच्छे से उबल गए हैं तो अब हम स्ट्रेनर की सहायता से चने का पानी निकाल देंगे।
  31. - अब हमने यहां पर एक मिक्सी जार ले लिया है और इसमें हम ऐड कर रहे हैं 1 इंच अदरक का टुकड़ा, 3 से 4 हरी मिर्च और 10 से 15 करी पत्ता ऐड कर लेंगे साथ ही हम यहां पर थोड़ा सा हरा नारियल ऐड कर रहे हैं।
  32. - अब हम सभी चीजों को पीस लेंगे तो हमें इसमें पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है तो आप देख सकते हैं कि हमने इसको बढ़िया से पीस लिया है।
  33. - अब हम एक पैन लेंगे और इसमें ऐड करेंगे 2 छोटी चम्मच शुद्ध देसी घी और जब घी हमारा थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे एक चम्मच छोटी राई, 6 से 7 कड़ी पत्ता और दोनों चीजों को हम थोड़ा सा भून लेंगे साथ ही हम इसमें थोड़ा सा नमक ऐड कर लेंगे।
  34. - Tip -2 👉 नमक डालते समय एक बात का ध्यान रखिएगा कि जब हमने चनों को उबाला था तो उसमें भी हमने थोड़ा सा नमक ऐड किया था।
  35. - अब हम अपने उबले हुए चने भी इसमें ऐड कर लेंगे और मीडियम फ्लेम पर हम इनको लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएंगे। 2 मिनट के बाद हम अपना नारियल वाला मिश्रण भी इसमें ऐड कर लेंगे तो गणपति जी को नारियल बहुत पसंद है इसीलिए उनके चने के प्रसाद में भी नारियल को डाला जाता है तो सभी चीजों को हम बढ़िया से मिक्स कर लेंगे और मीडियम फ्लेम पर हम इसको 4 से 5 मिनट तक पका लेंगे, तो इस तरीके से चने का भोग भी गणेश जी के लिए तैयार है।
  36. - अब हम अपने गणेश जी के लिए चौथा भोग भी बनाकर तैयार करेंगे तो इसके लिए हम एक पैन में एक छोटी चम्मच देसी घी ले लेंगे और घी को हम गर्म कर लेंगे जब घी हमारा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे लगभग 50 ग्राम मखाने और इन मखानों को हम धीमी आंच पर भून लेंगे, तो मखाने हमारे अच्छे से भुन गए हैं अब हम गैस को बंद कर देंगे और इनको हम एक प्लेट में निकाल लेंगे।
  37. - अब हम फिर से पैन में थोड़ा सा शुद्ध देसी घी ले लेंगे और इसको थोड़ा सा गर्म कर लेंगे तो जब घी हमारा गर्म हो जाए तब हम इसमें थोड़े से ड्राई फ्रूट ऐड कर लेंगे और इनको हम धीमी आंच पर थोड़ा सा भून लेंगे l
  38. - सारी चीजें हमारी बढ़िया से भुन गई हैं, अब हम इनको भी एक प्लेट में निकाल लेंगे।
  39. - अब हम एक पैन में 1 लीटर दूध ले लेंगे, तो मैंने यहां पर फुल क्रीम दूध लिया है और इस दूध को हमें बीच-बीच में चलाते भी रहना है ताकि यह जले ना और इसको हम तब तक पकाएंगे जब तक यह क्वांटिटी में आधा ना रह जाए।
  40. - अब हम इसमें 5 से 6 छोटी चम्मच चीनी डालेंगे तो चीनी आप अपने पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा डाल सकते हैं तो चीनी डालने के बाद हम दूध को लगातार चलाते रहेंगे जब तक की चीनी हमारी बढ़िया से मेल्ट ना हो जाए, अगर हम इसको नही चलाएंगे तो चीनी हमारी तली में चिपक जाएगी।
  41. - अब हम यहां पर एक कटोरी में थोड़ा सा गर्म दूध लेंगे और इसमें केसर के धागे डाल देंगे और इसको हम 10 मिनट के लिए साइड में रख देंगे।
  42. - दूध हमारा क्वांटिटी में कम होने लगा है तो अब हम अपने फ्राई किए हुए ड्राई फ्रूट्स भी इसमें ऐड कर दे रहे हैं और जो मखाने हमने भून कर तैयार किए थे उनको भी हमने मिक्सी जार की सहायता से थोड़ा सा दरदरा पीस लिया है। जब दूध पकने के बाद आधा रह जाए तब हम मखानों को इसमें ऐड कर देंगे तो ध्यान रखिएगा इनको हम तभी ऐड करेंगे जब दूध क्वांटिटी में आधा रह जाए साथ ही जो हमने केसर दूध में डाल कर रखा था उसको भी हम इसमें ऐड कर देंगे और सभी चीजों को हम एक बार फिर से 7 से 8 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने देंगे।
  43. - बस हमें यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि इनको हर 1 से 2 मिनट में चलाते रहना है ताकि ये तली में जले ना।
  44. - धीमी आंच पर पकते हुए 7 से 8 मिनट हो गए हैं और आप देख सकते हैं कि मखाने की खीर भी हमारी पककर तैयार है अब हम इसमें एक चौथाई छोटी चम्मच इलाइची पाउडर ऐड कर लेंगे और उसको भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  45. - अब हम इसको एक कटोरे में शिफ्ट कर लेंगे और फिर हम इसको थोड़ा सा ड्राई फ्रूट से गार्निश कर लेंगे साथ ही हम इस पर थोड़े से मखाने भी रख लेंगे जिससे खीर हमारी देखने में सुंदर भी लगने लगेगी और जब हम इसको खाएंगे तो इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा आएगा।
  46. - अब हम अपने गणेश जी के लिए पांचवा भोग बनाकर तैयार करेंगे तो इसके लिए हम एक मिक्सिंग बाउल लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे एक कटोरी चीनी और फिर हम इसमें आधा गिलास से थोड़ा कम पानी ऐड कर लेंगे और चीनी को हम इसमें बढ़िया से मेल्ट कर लेंगे, इससे क्या होगा चीनी में जो भी गंदगी होगी वह हमें दिख जाएगी।
  47. - तो चीनी हमारी बढ़िया से मेल्ट हो गई है अब हम इसमें डाल रहे हैं एक कटोरी दही तो हमने यहां पर एकदम फ्रेश दही लिया है और दही को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे तो हमें इसको अच्छे से मिक्स कर लेना है।
  48. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं 1 लीटर फुल क्रीम दूध और एक बार फिर से हम सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
  49. - अब हम इसमें थोड़ा सा शहद, थोड़ा सा गंगाजल और थोड़ा सा गाय का दूध मिलाएंगे।
  50. - इसको डालना बहुत जरूरी होता है आप चाहे तो इस पंचामृत को गाय के दूध से ही बना कर तैयार कर सकते हैं साथ ही हम इसमें डालेंगे 10 से 15 तुलसी की पत्तियां।
  51. - अब हम सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे, तो अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं थोड़े से ड्राई फ्रूट्स साथ ही हम इसमें थोड़े से मखाने ऐड कर लेंगे, तो मखानों को हमने थोड़ा सा फोड़ लिया है इनको हमने थोड़े से छोटे पीस में और थोड़े से बड़े पीस में रखा है, इस तरीके से मखाने डालने से क्या होता है जो पंचामृत हमारा बनता है वह थोड़ा सा गाढ़ा हो जाता है और इसका टेस्ट भी बहुत बढ़िया आता है।
  52. - तो मखानों को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे साथ ही हम इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल भी ऐड कर लेंगे, तो सभी चीजों को हम एक बार बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  53. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं थोड़ा सा घी, तो घी को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे। अब हम इसको 3 से 4 घंटे के लिए ढक कर रख देंगे जिससे पंचामृत हमारा बढ़िया से सेट हो जाए तो जब भी हम प्रसाद बनाएं तो इस पंचामृत को लगभग 3 घंटे पहले ही बना ले जिससे मेवा हमारे अच्छे से फूल जाएंगे और पंचामृत हमारा थोड़ा सा गाढ़ा हो जाएगा।
  54. - इस तरीके से हमने गणेश जी के लिए पांचों भोग बनाकर तैयार कर लिए हैं अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक करें शेयर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें तो फिर मिलते हैं एक नई रेसिपी के साथ बाय 🙏🙏


जन्माष्टमी स्पेशल प्रसाद थाली (Janmastmi Special Thali) :

जन्माष्टमी का त्यौहार तो हम सभी के यहां बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है साथ ही हम अपने लड्डू गोपाल के लिए प्रसाद भी बड़े प्यार से बनाकर तैयार करते हैं, इस प्रसाद को हम लगभग 30 से 40 मिनट में बनाकर तैयार कर लेते हैं, बस थोड़ी सी तैयारी हमें पहले करनी पड़ती है जैसे ड्राई फ्रूट्स वगैरह हमें पहले से ही कट करके रखना होता है जिससे प्रसाद बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है और ये जल्दी से बनकर तैयार हो जाता है। आप इस प्रसाद को कैसे बनाते हैं साथ इसमें क्या-क्या डालते हैं नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर बताएं। अगर इस प्रसाद को बनाने में मुझसे कुछ गलती हो जाती है या कुछ कमी रह जाती है तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर दें। तो फिर चलिए अपने लड्डू गोपाल के लिए प्रसाद की रेसिपी बनाना शुरू करते हैं।

जन्माष्टमी प्रसाद थाली बनाने की सामग्री : (Ingredients For Janmastmi Prasad Thali)

  • पंजीरी प्रसाद सामग्री ( Ingredients For Panjiri Prasad)
  • साबुत धनिया - 1 कप
  • मखाने - 8-10
  • पिस्ता - 10 ग्राम
  • काजू - 25 ग्राम
  • बादाम - 25 ग्राम
  • देसी घी - 2 छोटी चम्मच
  • नारियल बुरादा - 1 कप
  • पिस्ता - 4-5
  • किशमिश - 25 ग्राम
  • पिसी चीनी - 3 बड़ी चम्मच
  • मक्खन ( Ingredients For Butter)
  • मलाई - 4-5 दिनों की
  • दही - 1 छोटी चम्मच
  • ठंडा पानी - 1/2 गिलास
  • मेवा पाग के लड्डू ( Ingredients For Dry Fruits Laddoo)
  • किशमिश - 25 ग्राम
  • पिस्ता - 10 ग्राम
  • काजू - 50 ग्राम
  • बादाम - 50 ग्राम
  • देसी घी - 1 बड़ी चम्मच
  • पंपकिन सीड्स - 10 ग्राम
  • खरबूजे के बीज - 25 ग्राम
  • चीनी - 1/2 कप
  • मखाने - 40 ग्राम
  • मावा - 150 ग्राम
  • कुटी हुई इलायची - 1/2 छोटी चम्मच
  • पानी - 1 कप
  • पंचामृत ( Ingredients For panchamrit)
  • दही - 1 कप
  • दूध - 1 लीटर
  • शहद - 1/2 छोटी चम्मच
  • गंगाजल - 8-10 बूंदे
  • देसी घी - 1 छोटी चम्मच
  • गाय का दूध - 1/4 कप
  • तुलसी की पत्तियां - 10-15
  • चीनी - 1 कप
  • मखाने - 25 ग्राम
  • किशमिश - 25 ग्राम
  • काजू - 20 ग्राम
  • बादाम - 20 ग्राम
  • पानी - 1/2 कप
  • थाली की सजावट के लिए - धागा वाली मिश्री 50 ग्राम और फल

जन्माष्टमी स्पेशल प्रसाद थाली बनाने की विधि ( Prepration For Janmastmi Special Thali)

  1. - सबसे पहले हम पंजीरी बनाकर तैयार करेंगे, तो इसके लिए हम सबसे पहले एक पैन में एक छोटी कटोरी साबुत खड़ी धनिया ले लेंगे और इसको हम धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे तो इसको हमें बढ़िया से रोस्ट कर लेना है, बस ध्यान रखिएगा कि यह जले ना और जब धनिया हमारी बढ़िया से भुन जाए तब हम इसको एक प्लेट में शिफ्ट कर लेंगे और इसको हम पूरी तरीके से ठंडा कर लेंगे।
  2. - अब हम इसी पैन में एक चम्मच शुद्ध देसी घी लेंगे और घी को गर्म कर लेंगे।
  3. - जब घी हमारा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे थोड़े से ड्राई फ्रूट्स, तो ड्राई फ्रूट्स में हमने थोड़े से काजू बादाम और पिस्ता ले लिए हैं, जिनको हमने छोटे-छोटे पीस में कट कर लिया है साथ ही हम यहां पर थोड़ी सी किशमिश और थोड़े से मखाने भी मिला लेंगे और इनको हम धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे।
  4. - कुछ ही मिनटों में हमारे ड्राई फ्रूट्स भी बढ़िया से रोस्ट हो गए हैं अब हम इनको एक प्लेट में निकाल लेंगे। अब हम इसी पैन में एक चम्मच शुद्ध देशी घी लेंगे और घी को गर्म कर लेंगे।
  5. - घी हमारा गर्म हो गया है अब हम इसमें डालेंगे एक कटोरी नारियल का बुरादा और इसको भी हम धीमी आंच पर थोड़ा सा भून लेंगे, ध्यान रखिएगा यह भी जलना नहीं चाहिए आप इसकी जगह चाहे तो नारियल को कद्दूकस करके भी डाल सकते हैं
  6. - तो जिस कटोरी से हमने सूखी खड़ी धनिया ऐड की थी उसी कटोरी से हम नारियल का बुरादा भी ऐड कर रहे हैं।
  7. - नारियल का बुरादा भी अच्छे से भुन गया है तो अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं अपनी रोस्ट की हुई धनिया जिनको हमने मिक्सी की सहायता से पीस लिया है।
  8. - इनको भी हम लगातार चलाते हुए 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे।
  9. - तो लगभग 2 से 3 मिनट हो गए हैं सभी चीजें अच्छे से भुन गई हैं अब जो हमने ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करके तैयार किए थे उनको हम इसमें ऐड कर लेंगे और इनको भी हम इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे
  10. - अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसको हम पूरी तरीके से ठंडा कर लेंगे
  11. - जब यह पूरी तरीके से ठंडी हो जाएगी तब हम इसमें ऐड करेंगे 3 टेबल स्पून पिसी हुई चीनी तो चीनी को भी हमने यहां अच्छे से मिला लिया है तो धनिया पंजीरी वाला प्रसाद बनकर तैयार है
  12. - हमारे लड्डू गोपाल को मक्खन भी बहुत पसंद है तो चलिए अपने लड्डू गोपाल के लिए मक्खन बनाकर तैयार करते हैं
  13. - तो इसके लिए हमने एक पैन में 4 से 5 दिनों की मलाई इकट्ठी कर ली है, तो जब हम मलाई को स्टोर करते हैं तब हम पहले ही दिन इसमें एक छोटी चम्मच दही ऐड कर देते हैं और दही को मलाई में बढ़िया से मिक्स कर लेते हैं, जिससे मलाई हमारी अच्छे से जम जाती है
  14. - तो अब हम अपनी मथनी की सहायता से इससे मक्खन निकालेंगे
  15. - आप चाहे तो इस मक्खन को मिक्सी की सहायता से भी निकाल सकते हैं
  16. - तो यह देखिए कुछ ही मिनटों में हमारा मक्खन ऊपर आ गया है अब हमने यहां पर आधा ग्लास ठंडा पानी ले लिया है, यह एकदम चिल्ड पानी है।
  17. - इसको हम मक्खन के ऊपर इस तरीके से डालेंगे, इससे मक्खन छाछ से एकदम अलग हो जाएगा और इसको निकालने में आसानी होगी
  18. - तो यह देखिए हमारा फ्रेश मक्खन निकलकर तैयार है, इसी प्रक्रिया से हम सारा मक्खन निकाल कर एक बाउल में रखते जाएंगे।
  19. - इस तरीके से हमारे लड्डू गोपाल के लिए मक्खन भी बनकर तैयार है।
  20. - अब हम प्रसाद में बनाएंगे मेवा पाग के लड्डू
  21. - इसके लिए हम एक पैन ले लेंगे और इसमें ऐड करेंगे एक बड़ी चम्मच शुद्ध देसी घी और घी को हम गर्म कर लेंगे फिर हम इसमें ऐड करेंगे ड्राई फ्रूट्स, तो ड्राई फ्रूट्स में हमने काजू बादाम पिस्ता ले लिए हैं और इनको हमने छोटे पीस में कट कर लिया है साथ ही हमने यहां पर थोड़ी सी किशमिश भी ऐड की है और सभी चीज वजन में लगभग 200 ग्राम हैं।
  22. - इन सभी चीजों को हम धीमी आंच पर बढ़िया से रोस्ट कर लेंगे 1 से 2 मिनट के बाद हम इसमें ऐड कर रहे हैं थोड़े से पंपकिन सीड्स, तो ड्राई फ्रूट्स को हम बिल्कुल धीमी आंच पर बढ़िया से रोस्ट कर लेंगे।
  23. - ड्राई फ्रूट्स अच्छे से रोस्ट हो गए हैं आप देख सकते हैं कि इनका कलर कितना अच्छा आया है अब हम इनको प्लेट में शिफ्ट कर लेंगे
  24. - अब हम एक पैन में 50 ग्राम खरबूजे के बीज लेंगे और इनको भी धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे तो कुछ ही मिनटों में हम देख रहे हैं कि इनका कलर चेंज हो गया है और यह फूल के साइज में डबल होने लगे हैं तो सारे खरबूजे के बीज हमारे देखने में सुनहरे लगने लगे हैं अब हम गैस को बंद कर देंगे और इनको एक बाउल में शिफ्ट कर लेंगे
  25. - इनको हम पूरी तरीके से ठंडा कर लेंगे, जब बीज हमारे पूरी तरीके से ठंडे हो जाएंगे तब हम इनको हाथों की सहायता से इस तरीके से मसल देंगे इससे कुछ बीज हमारे टूट जाएंगे और कुछ साबुत रहेंगे
  26. - अगर हम इनको मिक्सी में पीसेंगे तो ये बारीक हो जाते हैं लेकिन हम इनको हाथ से ही मसल देगें अब हम एक पैन में मखाने ले लेंगे और इनको भी हम धीमी आंच पर रोस्ट कर लेंगे तो मखाने जब अच्छे से भुन जाए तब हम गैस को बंद कर देंगे और इनको हम ठंडा कर लेंगे
  27. - जब यह पूरी तरीके से ठंडे हो जाए तब हम इनको मिक्सी जार में शिफ्ट कर लेंगे और इनको पीस लेंगे।
  28. - ध्यान रखिएगा कि हम इनको बिल्कुल बारीक नहीं पीसेंगे, हमें इनको थोड़ा दरदरा ही रखना है।
  29. - अब हम एक पैन लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे एक कटोरी पानी और पानी को हम गर्म कर लेंगे
  30. - जब पानी हमारा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे आधा कटोरी चीनी, जिस कटोरी से हमने पानी लिया है उसी कटोरी से हमने चीनी भी ऐड की है और चीनी को हम बढ़िया से मेल्ट होने देंगे
  31. - तो चीनी भी हमारी मेल्ट हो गई है अब हम इसको तब तक पकाएंगे जब तक यह शहद की तरह ना चिपकने लगे।
  32. - अगर हम इस चासनी को ज्यादा पका देगें तो लडडू बहुत ज्यादा टाइट बनेंगे।
  33. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं मावा, तो मावा को इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे और गैस की आंच को धीमा रखते हुए इसे 3 से 4 मिनट तक पकाएंगे
  34. - अब हम अपने रोस्ट किए हुए खरबूजे के बीज इसमें डाल देंगे और इनको भी हम बढ़िया से इसमें मिक्स कर लेंगे
  35. - अब जो ड्राई फ्रूट्स हमने रोस्ट करके तैयार किए थे उनको भी हम इसमें ऐड कर लेंगे और इनको भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे और लो मीडियम फ्लेम पर इनको 1 से 2 मिनट तक पकाएंगे
  36. - फिर हम इसमें ऐड करेंगे मखाने जिनको हमने मिक्सी की सहायता से पीस लिया है और इनको भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे और इनको लगातार चलाते हुए हम 5 से 6 मिनट तक पकाएंगे
  37. - इस प्रक्रिया को करने से लड्डू का टेस्ट बहुत ही अच्छा आता है बस ध्यान रखिएगा मिश्रण हमारा जलना नहीं चाहिए।
  38. - लगभग 5 से 6 मिनट हो गए हैं अब हम गैस को बंद कर देंगे और मिश्रण को ठंडा होने देगें
  39. - जब मिश्रण थोड़ा सा गर्म ही रहे तब इसमें कुटी हुई इलायची ऐड कर लेंगे जिससे इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा आएगा।
  40. - अब हम अपने लड्डू बनाएंगे इसके लिए हम इतना मिश्रण लेंगे और इसको हम इस तरीके से घुमाते हुए गोल शेप देंगे और हाथों से हम इसको बढ़िया से चिकना कर लेंगे।
  41. - इस तरीके से हमारा पहला लड्डू बनकर तैयार है, इसी प्रक्रिया है हम सारे लड्डू बनाकर तैयार कर लेंगे।
  42. - तो लड्डू आप अपने पसंद के अनुसार छोटे या बड़े बना सकते हैं, तो यह देखिए हमारे बाल गोपाल के लिए मेवा पाग के लड्डू भी बनकर तैयार हैं।
  43. - अब हम अपने लड्डू गोपाल के लिए पंचामृत बनाकर तैयार करेंगे
  44. - इसके लिए हम एक मिक्सिंग बाउल लेंगे और इसमें ऐड करेंगे एक कटोरी चीनी और फिर हम इसमें आधा गिलास से थोड़ा कम पानी ऐड कर लेंगे और चीनी को हम इसमें बढ़िया से मेल्ट कर लेंगे इससे क्या होगा चीनी में जो भी गंदगी होगी वह हमें दिख जाएगी।
  45. - तो चीनी हमारी बढ़िया से मेल्ट हो गई है, अब हम इसमें डाल रहे हैं एक कटोरी दही तो हमने यहां पर एकदम फ्रेश दही लिया है और दही को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे
  46. - हमें इसको अच्छे से मिक्स कर लेना है, अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं 1 लीटर फुल क्रीम दूध और एक बार फिर से हम सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे
  47. - अब हम इसमें थोड़ा सा शहद ऐड कर लेंगे, तो शहद मैंने यहां पर आधा छोटी चम्मच एड किया है साथ ही थोड़ा सा गंगाजल ऐड करेंगे
  48. - अब हम इसमें डालेंगे थोड़ा सा गाय का दूध, इसको डालना बहुत जरूरी होता है आप चाहे तो इस पंचामृत की रेसिपी को गाय के दूध से ही बनाकर तैयार कर सकते हैं।
  49. - साथ ही हम इसमें डाल रहे हैं 10 से 15 तुलसी की पत्तियां,तो अब हम सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे
  50. - अगर आपको लग रहा है कि प्रसाद बनाने में कुछ गलती हो रही है या कुछ कमी रह गई है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख मुझे जरूर बताएं
  51. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं थोड़े से काजू बादाम पिस्ता और किशमिश
  52. - साथ ही हम इसमें थोड़े से मखाने ऐड कर लेंगे, तो मखानों को हमने इस तरीके से थोड़ा सा तोड़ लिया है, इनको हमने थोड़े से छोटे पीस में और थोड़े से बड़े पीस में रखा है।
  53. - इस तरीके से मखाने डालने से क्या होता है जो पंचामृत हमारा बनता है वह थोड़ा सा गाढ़ा हो जाता है और इसका टेस्ट भी बहुत बढ़िया आता है
  54. - तो मखाने को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे साथ ही हम इसमें कद्दूकस किया सूखा नारियल भी मिला लेंगे
  55. - तो सभी चीजों को हम एक बार बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  56. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं थोड़ा सा शुद्ध देसी घी, ये गाय का घी है।
  57. - तो घी को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे
  58. - हम इसको 3 से 4 घंटे के लिए ढक कर रख देंगे जिससे पंचामृत हमारा बढ़िया से सेट हो जाएगा और मेवे अच्छे से फूल जाएंगे और पंचामृत हमारा थोड़ा सा गाढ़ा हो जाएगा।
  59. - इस तरीके से लड्डू गोपाल के लिए पंचामृत भी बनकर तैयार है
  60. - अब हम अपने लड्डू गोपाल के लिए धागा वाली मिश्री ले लेंगे तो जन्माष्टमी की पूजा पर हमारे यहां यही प्रसाद बनाया जाता है आपके यहां पर क्या-क्या बनता है नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर बताएं साथ ही अगर आपको यह प्रसाद की रेसिपी अच्छी लगे तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले 🙏🙏


चासनी मावा गुझिया : (Chasni Mawa Gujhiya)

आज हम आपके साथ चाशनी मावा गुझिया की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं, आज हम बिल्कुल मार्केट जैसी चासनी मावा गुझिया घर पर ही बना कर तैयार करेंगे और जो भी इस गुझिया को खाएगा वह आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेगा, तो अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर जरूर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें। आपको यह रेसिपी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरूर बताएं तो फिर चलिए चासनी मावा गुझिया बनाना शुरू करते हैं।

चासनी मावा गुझिया बनाने की सामग्री : (Ingredients For Mawa Gujhiya)

  • मैदा (Refined flour) - 2 कप (300 gm)
  • देसी घी (ghee) - 50 ग्राम
  • पानी (water) - जरूरत के अनुसार
  • रिफाइंड (Refined) - फ्राई करने के लिए
  • भरावन बनाने की सामग्री (Ingredients For Stuffing)
  • देसी घी (ghee) - 2 बड़ी चम्मच
  • बादाम (almomds) - 25 ग्राम
  • पिस्ता (pistachio) - 25 ग्राम
  • किसमिस (raisin) - 25 ग्राम
  • सूजी (semolina) - 4 छोटी चम्मच
  • मावा (khoya) - 200 ग्राम
  • नारियल का बुरादा (Desiccated coconut) - 3-4 छोटी चम्मच
  • पिसी इलायची (cardamom powder) - 1/2 छोटी चम्मच
  • पिसी चीनी (sugar) - 100 ग्राम
  • चासनी बनाने की सामग्री (Ingredients For Chasni)
  • चीनी (sugar) - 2 कप
  • पानी (Water) - 2 कप
  • केसर (saffron) - थोड़ा सा
  • पिसी इलायची (cardamom powder) - 1/2 छोटी चम्मच

चासनी मावा गुझिया बनाने की विधि:(Prepration for Chasni mawa gujhiya)

  1. - सबसे पहले गुझिया के लिए आटा लगाकर तैयार करेंगे।
  2. - आटा लगाने के लिए हम सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लेंगे और इसमें ऐड करेंगे 2 कप मैदा और मैदा को हम चलनी की सहायता से छान लेंगे।
  3. - अब हम इसमें 50 ग्राम शुद्ध देसी घी को मैदा में बढ़िया से मिक्स कर लेंगे,इसको हमें अच्छे से मिक्स करना है, तभी गुझिया हमारी एकदम खस्ता बनेगी।
  4. - घी और मैदा आपस में अच्छे से मिक्स हो गए हैं, अब हम इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका एक सख्त आटा लगाकर तैयार कर लेंगे।
  5. - आटा हमारा इकट्ठा हो गया है अब हम इसको मसल मसल कर चिकना कर लेंगे।
  6. - अब हम इस आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे जिससे ये बढ़िया से सेट हो जाए।
  7. - अब हम अपनी गुझिया के लिए स्टफिंग तैयार करेंगे,इसके लिए हम एक पैन में एक टेबल स्पून शुद्ध देसी घी ले लेंगे और उसको गर्म कर लेंगे।
  8. - जब घी थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे थोड़े से ड्राई फ्रूट्स।
  9. - ड्राई फ्रूट्स में हमने लिए हैं थोड़े से बादाम, थोड़े से पिस्ता और थोड़ी सी किशमिश जिनको हमने बारीक कट कर लिया है और इनको हम 1 से 2 मिनट तक धीमी आंच पर भून लेंगे।
  10. - जब इनको फ्राई करते हुए लगभग 2 मिनट हो जाए तब हम इसमें ऐड करेंगे चार छोटी चम्मच सूजी, मैंने यहां पर बारीक वाली सूजी ली है।
  11. - Tip-1 सूजी डालने से ये होगा कि गुझिया जल्दी से खराब नहीं होगी और इनका टेस्ट भी बहुत अच्छा आएगा।
  12. - सूजी को भी हम धीमी आंच पर बढ़िया से रोस्ट कर लेंगे बस ध्यान रखिएगा सभी चीजें हमारी जलनी नहीं चाहिए।
  13. - सूजी भी हमारी बढ़िया से रोस्ट हो गई है और आप देख सकते हैं इसका कलर चेंज हो गया है।
  14. - अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं 200 ग्राम मावा, यह घर का बना मावा है, तो इसको भी हम थोड़ा सा भून लेंगे।
  15. - इसको भी हमें धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 7 से 8 मिनट तक भून लेना है।
  16. - धीमी आंच पर जब हम मावा को भून लेते हैं तो इसमें खुशबू बहुत ही अच्छी आती है और जो स्टफिंग बनती है उसका टेस्ट बहुत ही बढ़िया आता है।
  17. - साथ ही जब हम गुझियों में स्टफिंग भरेंगे तो यह स्टफिंग ज्यादा दिन तक खराब नहीं होगी मतलब हम गुझियों को ज्यादा दिन तक स्टोर कर सकते हैं।
  18. - मावा हमारा बढ़िया से भुन गया है अब हम इसमें ऐड कर रहे हैं नारियल का बुरादा, इसको desiccated coconut पाउडर भी बोलते हैं और इसको भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे। आप चाहें तो नारियल को कद्दूकस करके भी डाल सकते हैं। अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसको पूरी तरीके से ठंडा कर लेंगे।
  19. - जब मिश्रण हमारा पूरी तरीके से ठंडा हो जाए तब हम इसमें डालेंगे 100 ग्राम चीनी जिसको हमने मिक्सी की सहायता से बारीक पीस लिया है, चीनी को भी हम इसमें मिक्स कर लेंगे।
  20. - साथ ही हम इसमें ऐड करेंगे एक छोटी चम्मच कुटी हुई इलायची और इलायची को भी हम इसमें बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  21. - गुझिया के लिए स्टफिंग तैयार है अब हम इसको एक तरफ उठाकर रख लेंगे।
  22. - अब हम एक पैन लेंगे और इसमें ऐड करेंगे दो कप चीनी तो जिस कप से हमने सूजी ली है उसी कप से हमें चीनी भी ऐड करना है, साथ ही हम इसमें ऐड कर लेंगे 2 कप पानी।
  23. - चीनी और पानी को हम बढ़िया से चला लेंगे, इसको लगातार चलाते रहना ताकि चीनी हमारी अच्छे से पिघल जाए।
  24. - चीनी हमारी मेल्ट हो गई है अब हम इसको 4 से 5 मिनट तक पका लेंगे और इसकी चासनी बनाकर तैयार करेंगे।
  25. - हमें यहां पर चासनी एक तार वाली नहीं बनानी है बस हमें इसको इतना ही पकाना है कि यह शहद की तरह चिपकने लगे। अब हम इसमें थोड़ा सा केसर ऐड कर लेंगे जिससे चासनी का कलर बहुत ही अच्छा आएगा। यह ऑप्शनल है आप चाहे तो ना डालें।
  26. - तो कुछ ही मिनट में हम देख सकते हैं कि चाशनी हमारी पक गई है।
  27. - अब हम इसको चेक करेंगे तो आप देख सकते हैं कि यह शहद की तरह चिपकने लगी है।
  28. - अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसमें ऐड करेंगे 1 चम्मच कुटी हुई इलायची।
  29. - चासनी हमारी तैयार है अब हम इसको भी एक तरफ उठाकर रख लेंगे।
  30. - अब हम एक लोई लेंगे और इसको हम बेलन की सहायता से बेल लेंगे, इसको हम चारों तरफ से बराबर बेलेंगे, हम इसको बहुत ज्यादा पतला नहीं करेंगे, हम इसको थोड़ा सा मोटा ही रखेंगे।
  31. - इसको हमने इतना बड़ा बेल लिया है, तो अब हम यहां पर एक गोल शेप की कटोरी ले लेंगे और इसकी सहायता से हम गोल शेप में पूडियां कट कर लेंगे।
  32. - आप इनको अपनी पसंद के अनुसार छोटा या बड़ा कट कर सकते हैं, तो मैंने यहां पर चार पूडियाँ कट कर ली हैं,अब हम इनके एक्स्ट्रा पार्ट को हटा देंगे। अब हम एक पूड़ी पर स्टाफिंग को रख लेंगे, तो ध्यान रखिएगा स्टफिंग को हमें बीच में ही रखना है।
  33. - इसके किनारों को हम बढ़िया से लॉक कर लेंगे, हमें इनको अच्छे से चिपका लेना है।
  34. - इसी प्रक्रिया से हम दूसरी पूड़ी भी बनाकर तैयार कर लेंगे।
  35. - अब हम इसको हाथ पर उठा लेंगे और इसके किनारों पर हम डिजाइन बना लेंगे, इसके लिए हम थोड़ा सा इसको प्रेस करेंगे और फिर फोल्ड करेंगे फिर हम थोड़ा सा इसको प्रेस करेंगे और फिर फोल्ड करेंगे (अच्छी तरह से समझने के लिए यूटयूब वीडियो देखें)
  36. - इसी प्रक्रिया से हम पूरी डिजाइन बनाकर तैयार कर लेंगे, इस डिजाइन को बनाने से यह फायदा होगा कि गुझिया हमारी देखने में सुंदर लगने लगेगी साथ ही इसके किनारे अच्छे से लॉक हो जाएंगे और जब हम इनको फ्राई करेंगे तो स्टफिंग हमारी बाहर नहीं निकलेगी।
  37. - इस तरीके से हमने पहली गुझिया बनाकर तैयार कर ली है,इसी प्रक्रिया है हम सारी गुझिया बनाकर तैयार कर लेंगे।
  38. - अब हम एक कढ़ाई में रिफाइंड तेल लेंगे और इसे गर्म कर लेंगे।
  39. - ध्यान रखिएगा तेल को हमें बहुत तेज गर्म नहीं करना है इसको हम मीडियम गर्म ही करेंगे और जब तेल हमारा मीडियम गर्म हो जाए तब हम गुझियों को एक-एक करके इसमें डालेंगे और गैस की फ्लेम को धीमा कर लेंगे।
  40. - धीमी आंच पर हम इनको खस्ता होने तक फ्राई करेंगे ,अगर आप बाजार जैसी खस्ता गुजिया खाना चाहते हैं तो इनको धीमी आंच पर ही सेंके।
  41. - अगर हम इनको तेज आंच पर सेकेंगे तो यह ऊपर से तो सिक जायेंगी पर अंदर से कच्ची रह जाएंगी।
  42. - तो आप देख सकते हैं कि गुझियों का कलर चेंज हो गया और यह देखने में खस्ता लगने लगी है तो अब हम इनको तेल से निकाल लेंगे।
  43. - तेल से निकालने के बाद हम इन गुझियों को तुरंत ही चाशनी में डाल देंगे।
  44. - ध्यान रखें चासनी हमारी थोड़ी सी गर्म ही होनी चाहिए और इन गुझियों को हम 25 से 30 मिनट तक चाशनी में डूबा रहने देंगे जिससे चाशनी गुझियों में अच्छे से चली जाए और गुझिया हमारी एकदम रस से भरी बने।
  45. - यह देखिए हमारी मार्केट जैसी रसभरी गुजिया बनाकर तैयार है। तो अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक करें शेयर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें 🙏🙏


चासनी मावा गुझिया: (Chasni Mawa Gujhiya)

बिना मावा आज हम सिर्फ एक कप सूजी से बनाएंगे बाजार से भी बेहतरीन मिठाई और स्वाद ऐसा की बाजार की बढ़िया से बढ़िया मिठाई को भी फेल कर दे तो आज हम घर में मौजूद कुछ चीजों से इतनी टेस्टी मिठाई बनाकर तैयार करेंगे कि जो भी इस मिठाई को खाएगा वह आपसे जरुर पूछेगा कि आपने इसको कैसे बनाया तो आप इस सूजी की मिठाई को देखकर ही कह सकते हैं कि यह कितनी जूसी और डिलीशियस है तो फिर चलिए इसको बनाना शुरू करते हैं।

चासनी मावा गुझिया बनाने की सामग्री : (Ingredients For Chasni Mawa Gujhiya)

  • दूध (Milk) - 1.5 कप
  • सूजी (semolina) - 1 कप
  • मलाई (Cream) - 2 बड़ी चम्मच
  • नारियल का बुरादा (Desiccated coconut) - 4-5 छोटी चम्मच
  • बादाम (almomds) - 25 ग्राम
  • पिस्ता (pistachio) - 25 ग्राम
  • देसी घी - 4 छोटी चम्मच
  • सजावट के लिए - कटे हुए काजू, बादाम, चेरी और केसर
  • पिसी इलायची (cardamom powder) - 1/4 छोटी चम्मच
  • रिफाइंड (Refined) - फ्राई करने के लिए
  • चीनी (sugar) - 2 छोटी चम्मच
  • 👉 चासनी बनाने की सामग्री (Ingredients For Chasni)
  • चीनी (sugar) - 2 कप
  • पानी (Water) - 2 कप
  • केसर (saffron) - थोड़ा सा
  • पिसी इलायची (cardamom powder) - 1/2 छोटी चम्मच

चासनी मावा गुझिया बनाने की विधि:(Prepration for Chasni Mawa Gujhiya)

  1. - सबसे पहले एक पैन लेंगे और इसमें ऐड करेंगे 2 छोटी चम्मच शुद्ध देसी घी और घी को हल्का सा गर्म कर लेंगे, ध्यान रखिएगा हमें इसको बहुत ज्यादा गर्म नहीं करना है।
  2. - जब घी थोड़ा सा गर्म हो जाए तब हम इसमें ऐड करेंगे डेढ़ कप दूध, तो दूध को हम एक बार बढ़िया से चला लेंगे, यहां पर हमें दूध को उबालना नहीं है बस हमें इसको थोड़ा सा गर्म करना है।
  3. - जब दूध बढ़िया से गर्म हो जाए तब हम इसमें डालेंगे एक कप सूजी, तो यहां पर हमें बारीक वाली सूजी लेना है और जैसे ही हम सूजी को दूध में ऐड करेंगे वैसे ही हम सूजी को इसमें अच्छे से मिक्स कर लेंगे तो सूजी को हमें दूध में अच्छे से मिक्स करना है और गैस की फ्लेम को हमें मीडियम रखना है।
  4. - ध्यान रखिएगा सूजी में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए, तो इसको हम बढ़िया से मिक्स कर लेंगे और एक बात का ध्यान रखिएगा कि जिस कप से हमने दूध ऐड किया है उसी कप से हमें सूजी भी ऐड करनी है।
  5. - हमने यहां पर डेढ़ कप दूध लिया है और एक कप सूजी ली है तो सूजी को हमें बहुत ज्यादा नहीं पकाना है बस उसको 2 से 3 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर अच्छे से लगातार चलाते हुए पकाएंगे, अगर हम इसको ज्यादा पका देंगे तो यह ड्राई हो जाएगी। सूजी को पकाते हुए 2 से 3 मिनट हो गए हैं अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसको एक बड़े बर्तन में शिफ्ट कर लेंगे।
  6. - अभी सूजी हमारी बहुत गर्म है जब सूजी हमारी थोड़ी सी ठंडी हो जाए तब हम इसको हाथों से मसल मसल कर चिकना कर लेंगे।
  7. - Tip 👉 इस प्रक्रिया में ध्यान रखिएगा सूजी हमारी थोड़ी सी गर्म होनी चाहिए
  8. - साथ ही हम इसमें 2 छोटी चम्मच शुद्ध देशी घी भी ऐड कर लेंगे और घी को हम मेल्ट करके डालेंगे और फिर से सूजी को हाथों से अच्छे से मसल मसल कर चिकना कर लेंगे।
  9. - इस प्रक्रिया को हमें लगभग 4 से 5 मिनट तक लगातार करना है जिससे सूजी हमारी अच्छे से चिकनी हो जाए।
  10. - अब इसमें ऐड करेंगे दो कप चीनी, साथ ही इसमें दो कप पानी भी ऐड करेंगे तो चीनी और पानी को हम बढ़िया से चला लेंगे। इसको लगातार चलाते रहना ताकि चीनी हमारी अच्छे से मेल्ट हो जाए।
  11. - चीनी हमारी मेल्ट हो गई है अब हम इसको 4 से 5 मिनट तक पका लेंगे और इसकी एक चाशनी बनाकर तैयार करेंगे।
  12. - हमें यहां पर चासनी एक तार वाली नहीं बनानी है बस हमें इसको इतना ही पकाना है कि यह शहद की तरह चिपकने लगे।
  13. - अब हम इसमें थोड़ा सा केसर ऐड कर देंगे जिससे चासनी का कलर बहुत ही अच्छा आएगा।
  14. - कुछ मिनटों में हम देख सकते हैं कि चाशनी हमारी पक गई है, तो अब हम इसको चेक करेंगे, आप देख सकते हैं कि यह शहद की तरह चिपकने लगी है।
  15. - अब हम गैस को बंद कर देंगे और इसमें ऐड करेंगे 1/2 छोटी चम्मच पिसी हुई इलायची और इसे भी अच्छे से मिला कर चासनी को साइड में उठाकर में रख देंगे।
  16. - अब हम एक मिक्सिंग बाउल लेंगे और इसमें हम ऐड कर लेंगे 2 टेबल स्पून फ्रेश मलाई, मैंने यहां पर घरवाली मलाई ली है।
  17. - अब इसमें हम ऐड कर रहे हैं 4 से 5 छोटी चम्मच नारियल का बुरादा साथ ही हम इसमें थोड़े से ड्राई फ्रूट ऐड कर रहे हैं, आप अपने पसंद के अनुसार इसमें कोई से भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।
  18. - साथ ही हम इसमें एक चौथाई छोटी चम्मच पिसी हुई इलायची ऐड कर लेंगे और सभी चीजों को हम एक बार बढ़िया से मिक्स कर लेंगे।
  19. - अब हम इसमें ऐड करेंगे 2 छोटी चम्मच चीनी, मैंने यहां पर महीन वाली चीनी ली है आप चाहे तो चीनी को दरदरा पीसकर भी डाल सकते हैं।
  20. - चीनी को भी हमने बढ़िया से इसमें मिक्स कर लिया है।
  21. - अब हम रोलिंग बोर्ड पर देसी घी लगा लेंगे और सूजी का हम थोड़ा आटा लेंगे और इस पर भी हम थोड़ा सा घी लगा लेंगे, साथ ही हम बेलन पर भी थोड़ा सा घी लगा लेंगे और बेलन की सहायता से हम इसको हल्के हाथों से गोल आकार में बेल लेंगे।
  22. - इसको हमें बहुत ज्यादा पतला नहीं बेलना है हम इसको थोड़ा सा मोटा ही रखेंगे,इसी प्रक्रिया से हम सूजी की एक और पूड़ी इसी तरीके से बनाकर तैयार कर लेंगे।
  23. - अब हम एक पूड़ी लेंगे और इसके बीच में जो हमने स्टफिंग बनाकर तैयार की थी उसको रख लेंगे।
  24. - 👉 यहां पर हमें एक बात का ध्यान रखना है की स्टफिंग को हमें बीच में ही रखना है
  25. - अब जो हमने सूजी की दूसरी पूड़ी बनाकर तैयार की है उसकी सहायता से स्टफिंग को कवर कर देंगे।
  26. - अब हम फ्लावर कुकी कटर की सहायता से इसे कट कर लेंगे, आप चाहें तो इसे कटोरी की सहायता से गोल आकार में भी कट कर सकते हैं।
  27. - 👉ध्यान रहे फ्लावर कुकी कटर के किनारों पर भी अच्छे से घी लगा लेंगे
  28. - अब हम इसके किनारों को अच्छे से लॉक कर लेंगे ताकि यह फ्राई करते हुए खुले ना,इसी प्रक्रिया से हम सारी मिठाई बनाकर तैयार कर लेंगे।
  29. - अब हम इस मिठाई को मीडियम फ्लेम पर फ्राई कर लेंगे और फ्राई करने के तुरंत बाद हम इनको चाशनी में डाल देंगे तो ध्यान रखिएगा चासनी हमारी थोड़ी सी गर्म होनी चाहिए।
  30. - हम इस मिठाई को आधा घंटे के लिए चाशनी डूबा रहने देंगे जिससे चासनी अंदर तक चली जाएगी,आप इस मिठाई को आधा घंटे के बाद खाइएगा इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा आएगा।
  31. - आधा घंटे के बाद हम इसको सर्व करेंगे तो अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक करें शेयर करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें तो फिर मिलते हैं एक नई रेसिपी के साथ बाय 🙏🙏